इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया और इस तरह से इंग्लिश टीम ने स्टुअर्ट ब्रॉड को उनके आखिरी टेस्ट में शानदार विदाई दी। हालांकि, इंग्लैंड को ये जीत आसानी से नहीं मिली, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अंत तक लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन जब अंतिम सत्र में इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दो विकेट की जरूरत थी तब ब्रॉड ने कुछ ऐसा किया जिसने मैच का रुख इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया।
स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली दोनों मिलकर गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन एलेक्स कैरी और टॉड मर्फी विकेट पर टिक चुके थे। इस जोड़ी को तोड़ना मुश्किल नजर आ रहा था। विकेट न मिलने की निराशा ब्रॉड के चेहरे पर साफ झलक रही थी। उन्होंने पचास से अधिक रन दे दिए थे लेकिन विकेट का कॉलम खाली था। जब भी वो गेंद फेंकने के लिए दौड़ते थे तो भीड़ उनके लिए तालियां बजाती थी लेकिन जब गेंद को डिफेंस या चौका मार दिया जाता था तो फैंस का शोर कम हो जाता था।
हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 91वें ओवर की छठी गेंद पर फैंस को खुश होने का मौका मिल गया। इस ओवर की छठी गेंद पर टॉड मर्फी आउट हो गए थे लेकिन इस गेंद से पहले यानि पांचवीं गेंद फेंकने के बाद ब्रॉड ने बेल्स को इधर-उधर करके अपना टोटका आजमाया। इससे पहले जब ब्रॉड ने बेल्स वाला टोटका किया था तो उन्हें मार्नस लाबुशेन का बेशकीमती विकेट मिला था। ऐसे में इस बार भी जब ब्रॉड ने बेल्स के साथ छेड़छाड़ की तो अगली ही गेंद पर उन्हें मर्फी का विकेट मिल गया।
In 20 years’ time village cricketers searching for a wicket will still be swapping the bails over and trying to ‘do a Broad.’ If that’s not sporting immortality, I don’t know what is. Thanks for everything @StuartBroad8 pic.twitter.com/UoNM7U2uSt
— Jason Keen (@Jason_Keen) July 31, 2023