Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC ने शेयर की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के साथ माही की फोटो, स्टुअर्ट ब्रॉड ने कसा टीम इंडिया की जीत पर तंज

एकतरफ भारतीय टीम साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के आखिरी दिन संघर्ष कर रही है, जबकि दूसरी ओर देश चैंपियंस ट्रॉफी में 8 साल पुरानी जीत का जश्न मना रहा है। ठीक इसी दिन 2013...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 24, 2021 • 10:53 AM
Cricket Image for ICC ने शेयर की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के साथ माही की फोटो, स्टुअर्ट ब्रॉड ने कसा टीम
Cricket Image for ICC ने शेयर की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के साथ माही की फोटो, स्टुअर्ट ब्रॉड ने कसा टीम (Image Source: Google)
Advertisement

एकतरफ भारतीय टीम साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के आखिरी दिन संघर्ष कर रही है, जबकि दूसरी ओर देश चैंपियंस ट्रॉफी में 8 साल पुरानी जीत का जश्न मना रहा है। ठीक इसी दिन 2013 में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर इतिहास रच दिया था।

भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के साथ भारत के तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो शेयर की, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन आईसीसी द्वारा शेयर की गई इसी फोटो पर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने तंज कसने की कोशिश की।

Trending


इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने आईसीसी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "वो एक टेस्ट मैच की पांचवें दिन की पिच की तरह थी। पिच अद्भुत स्पिन ले रही थी।" ब्रॉड का ये कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे फैंस बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं।

जहां तक उस फाइनल मैच की बात है तो इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 129/7 रन बनाए और इंग्लैंड को 124 रनों पर ही रोककर पांच रनों से चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement