Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज बने

मैनचेस्टर, 28 जुलाई| तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में यह...

Advertisement
Stuart Broad
Stuart Broad (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 28, 2020 • 05:36 PM

मैनचेस्टर, 28 जुलाई| तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया।  ब्रॉड ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को विंडीज की दूसरी पारी में क्रैग ब्रैथवेट (19) को आउट कर यह मुकाम हासिल किया। ब्रॉड ने पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 28, 2020 • 05:36 PM

उनसे पहले जेम्स एंडरसन ही थे जिन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं। वहीं क्रिकेट के इतिहास में ब्रॉड से पहले सिर्फ छह गेंदबाज ही टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट ले पाए हैं।

Trending

जेम्स एंडरसन, ग्लेन मैक्ग्राथ और कर्टनी वॉल्श की इस लिस्ट अन्य तीन तेज गेंदबाज है जिन्होंने टेस्ट में 500 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

इंग्लैंड का इस मैच में पलड़ा भारी है। तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है और अगर इंग्लैंड यह मैच जीत जाती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी।

यह ब्रॉड का 140वां टेस्ट मैच है। सीरीज के पहले मैच में उन्हें खेलाया नहीं गया था जिससे वे बेहद निराश थे। दूसरे मैच में उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
 

Advertisement

Advertisement