Cricket Image for ENG vs PAK : एक झटके में बदल गए इंग्लैंड के 11 खिलाड़ी, स्टुअर्ट ब्रॉड ने कसा पाक (Image Source: Google)
पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 3 क्रिकेटरों सहित 7 सदस्यों का COVID19 टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया है।
इस बड़ी खबर के आने के बाद इंग्लिश क्रिकेट खेमे में खलबली मच चुकी है हालांकि,सीरीज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इयोन मोर्गन की जगह बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली नई टीम की घोषणा कर दी है। इस नई इंग्लिश टीम को देखकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तानी टीम के Analyst पर तंज कसा है।
पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए इस नई इंग्लिश टीम में कुल नौ अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पूरी इंग्लिश टीम के बदल जाने पर ब्रॉड ने ट्वीट करके पाकिस्तानी टीम पर तंज कसने की कोशिश की है।