Advertisement

भारत के खिलाफ पांचवे टेस्ट में बिना मास्क के खेलेंगे स्टुअर्ट ब्रॉड

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज वरुण एरोन की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड की नाक

Advertisement
Stuart Broad
Stuart Broad ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

लंदन/नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.) । भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज वरुण एरोन की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड की नाक पर लगी गंभीर चोट अब ठीक हो रही है और संभावना है कि उन्हें पांचवें टेस्ट मैच में खेलने के लिये विशेष सुरक्षात्मक मास्क की जरूरत नहीं पड़ेगी। ताजा खबर के मुताबिक ब्रॉड ओवल में खुलकर खेलेंगे और उन्हें मास्क की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शायद ब्रॉड को सुरक्षा मास्क की जरूरत पड़े लेकिन उनकी नाक पर आई सूजन तेजी से कम हो रही है जिस पर वरुण एरोन की एक गेंद पर गंभीर चोट आई थी।' इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि उनके मौजूदा हेल्मेट के निर्माताओं की विरोधी कंपनी ने ब्रॉड को ऑफर तक देना शुरू कर दिया है। इस विरोधी कंपनी ने ब्रॉड को एक बेहतर व ऐसे हेल्मेट का वादा किया है जिसमे गेंद के अंदर जाने का सवाल ही नहीं उठता।

Trending

गौरतलब है कि वरुण एरोन की उस गेंद को रोकने में ब्रॉड का 'आयरटेक' हेल्मेट असफल साबित हुआ था। विरोधी कंपनी 'मसूरी' अब उन्हें वीजन सीरीज लिड्स नाम का हेल्मेट देने का प्रस्ताव रख रही है जो खासतौर पर ऐसी चोटों से बचने के लिए डिजाइन किया गया है और कई स्टार खिलाड़ी इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement