West Indies Cricket Team (Twitter)
25 सितंबर,(CRICKETNMORE)। स्टुअर्ट लॉ ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। अक्टूबर में होने वाले भारत और नवंबर में बांग्लादेश दौरे के बाद वेस्टइंडीज की टीम से अलग हो जाएंगे।
स्टुअर्ट लॉ ने फरवरी 2017 में कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी। अब वह काउंटी क्रिकेट टीम मिडलसेक्स के लिए तीनों फॉर्मेट में हेड कोच बनेंगे। उन्होंने इसके लिए 4 साल की डील साइन की है।
सोमवार को जारी हुई एक प्रैस रीलिज में स्टुअर्ट लॉ ने कहा, “मुझे क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ हेड कोच की अपनी भूमिका छोड़ने का मुश्किल फैसला करना पड़ा। टीम के साथ मेरा सफर सुखद रहा और मुझे लगता है कि हमने पिछले 2 सालों के दौरान एक टीम के रूप में हमनें जबरदस्त कदम उठाए हैं।”