Advertisement

'इसका एक पैर चंडीगढ़ में दूसरा हरियाणा में’,श्रेयस अय्यर के मजाक उड़ाने के बाद ट्रेविस हेड ने खेली थी तूफानी पारी

भारत को ऑस्ट्रलिया के हाथों 4 टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे मैच में 9 विकेट से करारी हार सामना करना पड़ा था। यह मैच भी पहले दो टेस्ट मैचों की तरह 3 दिनों के अंदर ही खत्म हो गया

Advertisement
Stump mic catches Shreyas Iyer's sledge to Travis Head during 3rd Test
Stump mic catches Shreyas Iyer's sledge to Travis Head during 3rd Test (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 04, 2023 • 01:23 PM

भारत को ऑस्ट्रलिया के हाथों 4 टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे मैच में 9 विकेट से करारी हार सामना करना पड़ा था। यह मैच भी पहले दो टेस्ट मैचों की तरह 3 दिनों के अंदर ही खत्म हो गया था। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड ऑस्ट्रलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन को मिला था। उन्होंने इस मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किये थे। इसके अलावा इस मैच में श्रेयस अय्यर और ट्रेविस हेड के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 04, 2023 • 01:23 PM

बता दें कि दूसरी पारी में जब सलामी बल्लेबाज हेड खेल रहे थे तब फाइन लेग पर खड़े श्रेयस अय्यर ने कुछ ऐसा बोल दिया जो स्टंप माइक में कैद हो गया। यह वाक्या छठे ओवर के दौरान हुआ जब हेड रविंद्र जडेजा के ओवर को खेल रहे थे। इस दौरान शॉर्ट फाइन लेग पर तैनात श्रेयस अय्यर ने कहा, "इसका एक पैर चंडीगढ़ में, दूसरा हरियाणा में। यह बात स्टंप माइक में कैद हो गयी। हालांकि हेड ने इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया क्योंकि वो लोकल भाषा को नहीं समझते हैं। 

Trending

यहाँ देखें वीडियो 

हेड ने दूसरी पारी में नाबाद 49(53) रन की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रलिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी लगाया। आपको बता दे कि ऑस्ट्रलिया को मैच जीतने के मात्र 75 रन का ही लक्ष्य मिला था। हेड के अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी नाबाद 28(58) रन बनाये। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस मैच में भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया था। वहीं ऑस्ट्रलिया पहली पारी में 197 रन पर ढेर हो गयी थी और 88 रन की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली। भारत दूसरी पारी में भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सका और 163 के स्कोर पर ढेर हो गया। भारत ने अभी भी सीरीज में 2-1 की बढ़त ले रखी है। सीरीज का आखिरी मैच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
 

Advertisement

Advertisement