आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में बेशक दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 6 विकेट से हरा दिया है लेकिन इस मैच में ऋषभ पंत ने एक बार फिर से अपनी कप्तानी से दिल जीत लिया। उन्होंने 150 का लक्ष्य लखनऊ के लिए इतना मुश्किल कर दिया कि मैच आखिरी ओवर तक चला जहां दिल्ली की टीम लड़कर हारी।
इस मैच में दिल्ली के लिए एक बार फिर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो अहम विकेट लिए। इस दौरान कुलदीप को विकेट के पीछे से पंत का भी भरपूर समर्थन मिल रहा था। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पंत कुलदीप को मोटिवेट करते हैं और अगली ही बॉल पर कुलदीप क्विंटन डी कॉक का विकेट ले लेते हैं।
दरअसल, ये घटना उस समय होती है जब डी कॉक कुलदीप के ओवर में लगातार दो चौके लगा देते हैं और ऐसा लगता है कि वो फिर से डिमोटिवेट हो रहे हैं लेकिन तभी स्टंप्स के पीछे खड़े पंत कुलदीप को कहते हैं कि, इसको तू ही आउट करेगा कुल्लू।' पंत का इतना कहते ही अगली बॉल पर कुलदीप डी कॉक तो आउट कर देते हैं।
Rishab Pant says 'Tu hi out karega Kullu' and Kuldeep strikes! #IPL #LSGvsDC #kuldeepyadav #RishabhPant #pant #dekock pic.twitter.com/DtoIiiD1a1
— ABHISHEK SINGH (@Abhishek_GTID) April 7, 2022