मयंक अग्रवाल के बाद शतक की ओर कोहली, पहले दिन भारत का स्कोर 273/3
10 अक्टूबर। दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 273 रन बना लिए हैं। इस समय रहाणे 18 रन और कोहली 63 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जमाया। खराब रोशनी के
10 अक्टूबर। दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 273 रन बना लिए हैं। इस समय रहाणे 18 रन और कोहली 63 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जमाया। खराब रोशनी के कारण खेल को जल्द रोकना पड़ा।
मयंक ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोका और 108 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं।
Trending
4 100s by India openers in a series:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 10, 2019
v WI, 1970-71 - Gavaskar (4)
v WI, 1978-79 - Gavaskar (4)
v SL, 2009-10 - Sehwag (2), Gambhir (2)
v SA, 2019-20 - Rohit (2), Mayank (2)
Indian openers have never hit more than 4 100s in any series. This series could break that. #INDVSA
साउथ अफ्रीका की ओर से केवल कागिसो रबाडा ही अच्छा परफॉर्मेंस कर पाए और 3 विकेट लेने में सफल रहे हैं। कागिसो रबाडा ने रोहित, पुजारा और मयंक को आउट कर पवेलियन भेजा।
भारत के पुजारा भी 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद रबाडा की ही गेंद पर आउट हुए हैं। गौरतलब है कि भारत के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।