WATCH: सुभ्रांशु सेनापति के फूल गए थे हाथ-पांव, एमएस धोनी ने कहा लंबी सांस लो और फिर हुआ गज़ब
गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालिफायर मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर आपको भी एहसास हो जाएगा कि एमएस धोनी को क्यों कप्तानों का कप्तान कहा जाता है।
आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मंगलवार (23 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रनों से हराकर दसवीं बार फाइनल में एंट्री कर ली। सीएसके की इस जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान देखने को मिला वहीं, एमएस धोनी की कप्तानी भी इस मैच में जबरदस्त रही। धोनी को कप्तानों का कप्तान क्यों कहा जाता है, इसका एक उदाहरण भी इस मैच में देखने को मिल गया।
दरअसल, इस मैच में 26 साल के सुभ्रांशु सेनापति सब्टीट्यूट फील्डर के तौर पर मिड ऑफ पोजिशन में फील्डिंग कर रहे थे तभी 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने मिसफील्ड कर दी। हाथों में आती गेंद को वो नहीं पकड़ पाए और उनके चेहरे पर नर्वसनेस को साफ देखा जा सकता था। सुभ्रांशु को नर्वस देखकर धोनी ने तुरंत उन्हें लंबी सांस लेने के लिए कहा जिससे वो शांत हो सकें।
Trending
सुभ्रांशु ने भी धोनी की बात मान ली और इसी ओवर की चौथी गेंद पर फिर से उनके पास गेंद आई और इस बार उन्होंने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए गेंद को कलेक्ट किया और डायरेक्ट हिट मारकर दर्शन नालकंडे को रनआउट कर दिया। सुभ्रांशु के इस रन आउट ने एक बार फिर से ये दुनिया को बता दिया कि अगर आपको किसी खिलाड़ी को बनाना है या उसका आत्मविश्वास बढ़ाना है तो उसे एमएस धोनी की तरह हैंडल करना होगा।
The Calmest Captain Out There!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 23, 2023
(Pic - Jio Cinema/IPL)#IPL2023 #GTvCSK #MSD #Chepauk pic.twitter.com/lgoHI2huHb
Also Read: किस्से क्रिकेट के
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाए लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 15 रन से मैच हार गई। हालांकि, इस हार के बावजूद गुजरात के पास फाइनल खेलने का एक और मौका होगा। ऐसे में 26 मई के दिन उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा या लखनऊ सुपर जायंट्स से, इसका पता आज यानि 24 मई को लग जाएगा।