Cricket Image for 'वो क्या है, क्या वो लीगल है?', रोस्टन चेज की हथेली में काली टेप देखकर भड़क गए गाव (Image Source: Google)
भारत और वेस्टइंडीज के बीत तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। इस मैच के दौरान भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोस्टेन चेज के बारे में एक चीज़ को नोटिस किया, जो शायद और किसी की नज़रों में नहीं आई। अब उन्होंने इसी पर सवाल किया है।
दरअसल पहले टी20 मैच के दौरान वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर रोस्टन चेज अपनी हथेली में काली रंग की टेप बांधकर मैदान पर उतरे थे। जिसे देखकर सुनील गावस्कर काफी हैरान और गुस्से में नज़र आए, क्योंकि उनका मानना है कि खिलाड़ी अपनी उंगलियां बचाने के लिए टेप लगाते हैं, लेकिन चेज ने अपनी हथेली पर टेप लगाई थी जिस वज़ह है अब उन्होंने इसकी वैधता पर सवाल किए हैं।
रॉस्टन चेज ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 3 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल