Advertisement
Advertisement
Advertisement

'वो क्या है, क्या वो लीगल है?', रोस्टन चेज की हथेली में काली टेप देखकर भड़क गए गावस्कर

भारत और वेस्टइंडीज के बीत तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 18, 2022 • 22:54 PM
Cricket Image for 'वो क्या है, क्या वो लीगल है?', रोस्टन चेज की हथेली में काली टेप देखकर भड़क गए गाव
Cricket Image for 'वो क्या है, क्या वो लीगल है?', रोस्टन चेज की हथेली में काली टेप देखकर भड़क गए गाव (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीत तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। इस मैच के दौरान भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोस्टेन चेज के बारे में एक चीज़ को नोटिस किया, जो शायद और किसी की नज़रों में नहीं आई। अब उन्होंने इसी पर सवाल किया है।

दरअसल पहले टी20 मैच के दौरान वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर रोस्टन चेज अपनी हथेली में काली रंग की टेप बांधकर मैदान पर उतरे थे। जिसे देखकर सुनील गावस्कर काफी हैरान और गुस्से में नज़र आए, क्योंकि उनका मानना है कि खिलाड़ी अपनी उंगलियां बचाने के लिए टेप लगाते हैं, लेकिन चेज ने अपनी हथेली पर टेप लगाई थी जिस वज़ह है अब उन्होंने इसकी वैधता पर सवाल किए हैं। 

Trending


रॉस्टन चेज ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 3 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

गावस्कर ने बात करते हुए कहा "वो क्या है? क्या उसने दस्ताने पहने हैं? क्या यह लीगल है, क्या इसकी अनुमति है? क्या यह एक पट्टी है? यह क्या है? आज हम अक्सर ही क्रिकेट में ऐसा देखते हैं। आज बहुत सारे फील्डर इसे पहनते हैं। मैं इसे उंगलियां को सुरक्षा के आधार पर पहनने को समझता हूं लेकिन ये हथेली पर है।" बता दें कि इस मैच में रोस्टन चेज ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी और अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 14 रन खर्चते हुए दो विकेट भी चटकाएं थे।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

गावस्कर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए ऐसी टेप को फील्डिर्स के इस्तेमाल करने पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा इस टेप के कारण फील्डर्स को कैच और बॉल पकड़ने में मदद मिलती है। ये बहुत आम हो गया है, बहुत सारे खिलाड़ी इसे पहनते हैं। लेकिन नियमों में बदलाव के कारण ये ठीक है।


Cricket Scorecard

Advertisement