Roston Chase All Time XI: वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रॉस्टन चेज ने CricketNmore के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अपनी फेवरेट टी-20 ऑल-टाइम इलेवन का चुनाव किया है। रॉस्टन चेज ने अपनी टीम में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। रॉस्टन चेज की टीम में 5 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल हैं।
रॉस्टन चेज ने अपनी टीम में 3 भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली उनकी टीम में नंबर 3 पर नजर आ रहे हैं। विराट कोहली के अलावा रॉस्टन चेज ने अपनी टीम में एम एस धोनी को भी शामिल किया है। धोनी को रॉस्टन चेज ने अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है।
जसप्रीत बुमराह रॉस्टन चेज की टीम में तेज गेंदबाजी लाइनअप में शामिल हैं। रॉस्टन चेज की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में एक 1 भी ऑस्ट्रेलियाई और पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं चुना है। वहीं सुनील नारायण बतौर ओपनर उनकी टीम में नजर आ रहे हैं।
