Advertisement

ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर में किसे मिले टीम इंडिया में नंबर 4 पर मौका,सुनील गावस्कर ने बताई अपनी राय

नई दिल्ली, 12 अगस्त: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए। साथ ही गावस्कर ने यह भी कहा कि आईपीएल की

Advertisement
Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 12, 2019 • 05:49 PM

नई दिल्ली, 12 अगस्त: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए। साथ ही गावस्कर ने यह भी कहा कि आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान अय्ययर को इस क्रम पर नियमित बल्लेबाज के तौर पर स्थापित किया जाना चाहिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 12, 2019 • 05:49 PM

अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 68 गेंदों पर 71 रन बनाए और भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के अधार पर 59 रनों से जीत मिली। 

Trending

भारत ने पहली पारी में सात विकेट खोकर 279 रन बनाए थे। ऋषभ पंत मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए थे जबकि अय्यर को पांचवें नंबर पर भेजा गया था। 

गावस्कर ने कहा, "मेरे मुताबिक पंत को महेंद्र सिंह धोनी की तरह पांचवें या छठे नंबर पर एक फिनिशर के रूप में भेजना चाहिए क्योंकि वहां उनका स्वाभाविक खेल निखकर सामने आएगा।"

उन्होंने कहा, "अगर भारत को अच्छी शुरुआत मिलती है और विराट कोहली, शिखर धवन एवं रोहित शर्मा 40-45 ओवर तक टिक जाते हैं तो पंत को नंबर-4 आना चाहिए, लेकिन अगर 30-35 ओवर बल्लेबाजी करने का सवाल है तो मैं समझता हूं कि अय्यर को चार और फिर पंत को पांचवें नंबर पर भेजना चाहिए।"

गावस्कर ने कहा, "अय्यर ने मौका का फायदा उठाया है। वह नंबर-5 पर आए और उनके पास काफी ओवर थे। उसे अपने कप्तान कोहली का साथ मिला। यह बढ़िया स्थिति होती है क्योंकि कप्तान आपके ऊपर से दबाव खींच लेता है। क्रिकेट में सीखने की सबसे अच्छी जगह नॉन-स्ट्राइकर एंड है और अय्यर अंत में कोहली के साथ यही कर रहे थे।"

Advertisement

Advertisement