Sunil Gavaskar (Twitter)
नई दिल्ली, 12 अगस्त: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए। साथ ही गावस्कर ने यह भी कहा कि आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान अय्ययर को इस क्रम पर नियमित बल्लेबाज के तौर पर स्थापित किया जाना चाहिए।
अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 68 गेंदों पर 71 रन बनाए और भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के अधार पर 59 रनों से जीत मिली।
भारत ने पहली पारी में सात विकेट खोकर 279 रन बनाए थे। ऋषभ पंत मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए थे जबकि अय्यर को पांचवें नंबर पर भेजा गया था।