यशस्वी जायसवाल को क्यों होना चाहिए भारतीय टीम का हिस्सा? सुन लीजिए जवाब
21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 14 मैचों में 48.09 और 163.61 की स्ट्राइक रेट से कुल 625 रन बनाए।
21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी पूरे सीजन राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग ऑर्डर की शान बना रहा। जायसवाल ने 14 मैचों में 48.09 और 163.61 की स्ट्राइक रेट से कुल 625 रन बनाए। जायसवाल के प्रदर्शन से सभी प्रभावित हैं, इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने यशस्वी पर एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं को जल्द से जल्द जायसवाल को भारतीय टीम में एंट्री देनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने एक बड़ा कारण भी बताया है। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, 'अगर कोई बल्लेबाज़ टी20 क्रिकेट में 20-25 गेंदों पर 40-50 रन बना लेता है तो उसका प्रदर्शन अच्छा है। लेकिन अगर वह एक ओपनर बैटर है तो आप चाहेंगे कि वह 15 ओवर तक खेले। यदि वह ऐसा करता है और अपना शतक बना लेता है तो आपकी टीम का स्कोर आसानी से 190-200 का आंकड़ा पार कर लेगा।'
Trending
वह आगे बोले, 'यशस्वी ने इस सीजन जिस तरह बल्लेबाज़ी की, उससे मैं काफी खुश हुआ। वह एक अच्छा टेक्निक वाला खिलाड़ी है। मेरा मानना है कि वह तैयार हैं और उसे मौका मिलना चाहिए। जब एक खिलाड़ी फॉर्म में होता है और उसे मौका मिलता है तो उसका आत्मविश्वास काफी ऊपर होता है। जब आप इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करते हो तब हमेशा ही खिलाड़ी को संदेह रहता है कि क्या मैं इस स्तर के लिये तैयार हूं। अगर डेब्यू के समय आपकी फॉर्म अच्छी ना हो तो आपका शक बढ़ जाता है इसलिए खिलाड़ी का फॉर्म में होना काफी जरूरी है।'
Yashasvi Jaiswal creates history!#IPL2023 #PBKSvRR #ShaunMarsh #IshanKishan pic.twitter.com/qX9Fbdquzj
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 19, 2023
Also Read: IPL T20 Points Table
बता दें कि यह छोटी उम्र का खिलाड़ी बड़े-बड़े दिग्गजों को अपना दीवाना बना चुका है। हाल ही में विराट कोहली ने भी जायसवाल की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल स्टोरी शेयर की थी। अगर जायसवाल के पिछले यानी आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 के प्रदर्शन की तुलना करें तो अंतर नज़र आता है। पिछले सीजन जायसवाल ने 10 मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए 258 रन बनाए थे, वहीं इस साल उनहोंने 14 मैचों में 625 रन ठोके हैं। वह एक अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।