Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अपने काम पर ध्यान दो हमारे IPL को बदनाम मत करो', गावस्कर ने किया गिलक्रिस्ट पर पलटवार

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने चिंता जताई थी कि आईपीएल का विकास थोड़ा डरवाना है। सुनील गावस्कर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बयान पर पलटवार किया है।

Advertisement
Cricket Image for Sunil Gavaskar Hits Back Adam Gilchrist To Defame Ipl
Cricket Image for Sunil Gavaskar Hits Back Adam Gilchrist To Defame Ipl (Sunil Gavaskar Hits Back Adam Gilchrist)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 08, 2022 • 07:28 PM

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को भारतीय क्रिकेट के आयोजनों में हस्तक्षेप नहीं करने की चेतावनी दी है। सुनील गावस्कर ने आईपीएल पर इंटरनेशनल क्रिकेट कार्यक्रम को बिगाड़ने का आरोप लगाने के लिए क्रिकेट की पुरानी शक्तियों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को फटकार लगाई है। आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक ने दक्षिण अफ्रीका और यूएई में टी 20 प्रतियोगिताओं में दिलचस्पी दिखा है जो ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग और इंग्लैंड के द हंड्रेड के शेड्यूल को दिक्कत दे सकती है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 08, 2022 • 07:28 PM

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की भावनाएं भी आईपीएल को लेकर आहात हुई थीं। एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल की बढ़ती प्रमुखता पर चिंता जताई थी। गिलक्रिस्ट ने कैश-रिच लीग आईपीएल की वैश्विक वृद्धि को थोड़ा डरावना कहा था। सुनील गावस्कर ने अपनी बातों से इस बयान पर भी पलटवार किया है।
 
गावस्कर ने स्पोर्टस्टार पर अपने कॉलम में लिखा, 'यह पढ़कर दिलचस्प लगा कि इंडियन प्रीमियर लीग को एक बार फिर अन्य इंटरनेशनल टीमों के क्रिकेटिंग कैलेंडर के विघटनकारी के रूप में देखा जा रहा है। जैसे ही दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग और यूएई टी20 लीग के बारे में खबर सामने आई 'पुरानी शक्तियां' ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया।'

Trending

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो अपने देश के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा हैं मशहूर, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

गावस्कर ने आगे लिखा, 'हर तरह से अपने क्रिकेट हितों की देखभाल करें लेकिन कृपया हमारे बीच हस्तक्षेप न करें और ना हमें बताएं कि क्या करना है। अपने काम पर ध्यान दो हमारे IPL को बदनाम मत करो। अब वही पुरानी ताकतें चाहती हैं कि भारत हर साल उनके यहां आए क्योंकि वे समझ गए हैं कि भारतीय टीम के खिलाफ खेलने से ही उन्हें फायदा होगा।'

Advertisement

Advertisement