Advertisement
Advertisement
Advertisement

सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए इस खिलाड़ी को चुना रिजर्व ओपनर,नाम जानकर चौंक जाएंगे

4 फरवरी,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज मे भारत ने 4-1 से एतेहासिक जीत हासिल की। यह दूसरी बार है जब भारत ने कीवी टीम को उसकी सरजमीं पर सीरीज हराई है। इंग्लैंड की मेजबानी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 04, 2019 • 14:40 PM
Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar (Twitter)
Advertisement

4 फरवरी,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज मे भारत ने 4-1 से एतेहासिक जीत हासिल की। यह दूसरी बार है जब भारत ने कीवी टीम को उसकी सरजमीं पर सीरीज हराई है।

इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप में करीब 4 महीने का समय बचा है। ऐसे में अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस टूर्नामेंट में टीम का रिजर्व ओपनर कौन होगा। केएल राहुल की जगह अभी टीम में पक्की नहीं है और न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैच खेलने वाले युवा शुभमन गिल के पास अनुभव की कमी है।  

Trending


टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पांचवें वनडे के बाद कहा कि वह चाहते हैं कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के रिजर्व ओपनर दिनेश कार्तिक हों। साथ ही अगर ऋषभ पंत को टीम में मौका मिलता है तो भारत तीन विकेटरीपर के साथ टूर्नामेंट में जा सकती है। 

बता दें कि दिनेश कार्तिक इस समय मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं औऱ कई मैचों में उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई है। गावस्कर की यह पसंद थोड़ी चौंकान वाली है लेकिन कार्तिक पास लंबा अनुभव है और वह स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement