इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम इस समय संकट में नजर आ रही है। पहली पारी में भारतीय टीम 337 रनों पर सिमट चुकी है और इंग्लिश कप्तान जो रूट ने हैरान करते हुए भारत को फॉलोऑन नहीं दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को पवेलियन भेजकर मैच में वापसी कर ली।
दूसरी पारी में भारतीय टीम काफी हावी होकर खेलती हुई नजर आ रही है और अगर टीम इंडिया इंग्लैंड को जल्दी आउट कर देती है तो ये मैच रोमांचक बन सकता है। लेकिन इस दौरान मैच में कमैंट्री कर रहे भारत के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड की टीम पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस तरह से इंग्लैंड दूसरी पारी में खेल रहा है उसको देखकर लग रहा है कि 241 रनों की लीड इंग्लैंड के पास नहीं बल्कि भारत के पास है।
गावस्कर ने कमैंट्री के दौरान कहा, 'भारत इस समय इंग्लैंड पर ऐसे हावी होकर खेल रहा है जैसे 241 रनों की लीड इंग्लैंड के पास नहीं बल्कि भारत के पास है।'