पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत के फ्लॉप शो पर उनको फटकार लगाई है। ऋषभ पंत के एक ही तरीके से आउट होने के बाद गावस्कर काफी नाराज दिखे और उनका मानना है कि पंत ने अपनी गलतियों से कुछ भी नहीं सीखा है। अफ्रीकी गेंदबाज़ उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डालते हैं और वो आउट हो जाते हैं।
चौथे T20 में भी पंत संघर्ष करते हुए ही दिखाई दिए और आउट होने से पहले 23 गेंदों में 17 रन ही बना सके। उनकी इस कछुए जैसी पारी में सिर्फ दो चौके शामिल थे और कमेंट्री पैनल भी पंत की बल्लेबाज़ी से नाखुश दिखा। इस पूरी सीरीज में पंत फ्लॉप साबित हुए हैं और यही कारण है कि अब तो टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनकी जगह को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, "उन्होंने अभी तक सीखा नहीं है। उन्होंने अपने पिछले तीन आउट होने के तरीकों से कुछ नहीं सीखा है। अफ्रीकी बॉलर वाइड फेंकते हैं, और वो आउट होते रहते हैं। वो उस शॉट में पर्याप्त ताकत नहीं झोंक पा रहे हैं। उसे ऑफ स्टंप के बाहर बड़े शॉट खेलना बंद करना होगा। कोई रास्ता नहीं है कि वो ऐसी गेंदों को बाउंड्री के बाहर मार देगा। उसके शॉट शॉर्ट-थर्डमैन में जा रहे हैं! अफ्रीकी टीम इसकी योजना बनाती है। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज और तेम्बा बावुमा ऑफ स्टंप के बाहर सिर्फ वाइड गेंदबाजी करते हैं और आप पंत को आउट कर लेते हैं।”