इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है लेकिन शुभमन गिल का फॉर्म भारत के लिए अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। इस टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल नाबाद होकर पवेलियन लौटे थे और दूसरे दिन फैंस को शुभमन गिल के बल्ले से रनों की उम्मीद थी लेकिन इस बार भी फैंस के हाथ निराशा ही लगी।
गिल ने अपने 14 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 9 रन और जोड़ने के बाद उन्होंने 23 रन के स्कोर पर अपना विकेट फेंक दिया। उन्होंने 66 गेंदें खेलीं और सिर्फ दो चौके लगाए, जबकि स्ट्राइक रोटेट करने के लिए भी वो संघर्ष करते रहे। इस तरह से गिल का विकेट फेंकना फैंस को तो खटका ही साथ ही महान सुनील गावस्कर ने भी गिल के शॉट-चयन पर उन्हें फटकार लगाई और कहा कि उन्हें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी।
गावस्कर ने दूसरे दिन कमेंट्री करते हुए कहा, "वो किस तरह का शॉट खेलना चाह रहा था? कोई भी समझ सकता है कि क्या वो इसे हवा में खेलना चाह रहा था, लेकिन ये सिर्फ एक बुरी तरह से ऑन-ड्राइव था। उसने पूरी मेहनत की और फिर उस तरह का शॉट खेला, जो उसे नहीं खेलना चाहिए था।"