Advertisement

गावस्कर ने धोनी को IPL 2021 को लेकर दी बड़ी सलाह, कहा-"अगर ये चीजें करेंगे तो बना सकते है 400 से भी ज्यादा रन"

1 नवंबर को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में सुपर किंग्स ने पंजाब को 9 विकेटों से हरा दिया और इसी के साथ पंजाब का प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूट गया।  इस

Advertisement
MS Dhoni
MS Dhoni (MS Dhoni)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Nov 02, 2020 • 01:39 PM

1 नवंबर को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में सुपर किंग्स ने पंजाब को 9 विकेटों से हरा दिया और इसी के साथ पंजाब का प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूट गया। 

Shubham Shah
By Shubham Shah
November 02, 2020 • 01:39 PM

इस मैच के दौरान जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो महेंद्र सिंह धोनी का बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि वो IPL से सन्यास नहीं लेंगे और अगले साल भी चेन्नई की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। टॉस के दौरान कमेंटेटर डैनी मॉरीसन ने जब धोनी से पुछा की क्या हम सब धोनी को आखिरी बार पिली जर्सी में खेलते हुए देख रहे है तो धोनी ने उसका जवाब दिया "Definitely Not."

Trending

अब पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने धोनी को एक बड़ी सलाह दी है। गावस्कर ने कहा है कि जब तक अगले साल का आईपीएल नहीं आ जाता तब तक धोनी को घरेलू मैचों में खेलना चाहिए ताकि वो लय में बने रहे। 

गावस्कर ने आईपीएल के दौरान कमेंटरी बॉक्स में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा से बातचीत की के दौरान धोनी के आगे के प्लान को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि धोनी उस मोड़ पर है की अगर वो फिर क्रिकेट से ब्रेक लेंगे तो उनकी टाइमिंग में कमी आएगी और वो बैट और गेंद के साथ तालमेल नहीं बैठा पाएंगे। इसलिए धोनी को खुद को ताजा रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहना चाहिए। 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि अगर धोनी जिम जाते है और खुद को शारीरिक रूप से फिट रखते है तो उन्हें साथ में लगातार मैचों में खेलते भी रहना चाहिए ताकि वो अपनी लय न खो दे। क्योंकि आईपीएल के इस सीजन में धोनी का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला और वो गेंद से तालमेल बैठाने में असफल रहे थे। 

गावस्कर ने कहा है कि अगर धोनी लगातार मैचों में खेलते रहेत है तो वो अगले साल अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और कम से कम वो टूर्नामेंट 400 से ऊपर का रन बना सकते है।


 

Advertisement

Advertisement