MS Dhoni (MS Dhoni)
1 नवंबर को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में सुपर किंग्स ने पंजाब को 9 विकेटों से हरा दिया और इसी के साथ पंजाब का प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूट गया।
इस मैच के दौरान जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो महेंद्र सिंह धोनी का बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि वो IPL से सन्यास नहीं लेंगे और अगले साल भी चेन्नई की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। टॉस के दौरान कमेंटेटर डैनी मॉरीसन ने जब धोनी से पुछा की क्या हम सब धोनी को आखिरी बार पिली जर्सी में खेलते हुए देख रहे है तो धोनी ने उसका जवाब दिया "Definitely Not."
अब पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने धोनी को एक बड़ी सलाह दी है। गावस्कर ने कहा है कि जब तक अगले साल का आईपीएल नहीं आ जाता तब तक धोनी को घरेलू मैचों में खेलना चाहिए ताकि वो लय में बने रहे।