Advertisement
Advertisement
Advertisement

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सुनील गावस्कर

इंडिया के पूर्व कप्तान और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए।

Advertisement
Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 06:30 AM

12 अगस्त (लंदन/नई दिल्ली) । इंडिया के पूर्व कप्तान और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। यह हादसा रविवार दोपहर को मैनचेस्टर से लंदन जाने के दौरान हुआ। मैनचेस्टर टेस्ट में इंडिया को मिली हार के बाद सुनील गावस्कर वहां से लंदन जा रहे थे जहां सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच होना है। गावस्कर इस सीरीज में कमेंटटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 06:30 AM

इस गाड़ी में गावस्कर के साथ उनके लंदन में रहने वाले दोस्त चंद्रेश पटेल और इंग्लिश कमेंटटेटर मार्क निकोलस मौजूद थे। गावस्कर ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर उल्टे हाथ की तरफ बैठे थे और उनके साथ चंद्रेश पटेल बैठे हुए थे। मार्क निकोलस ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे हुए थे और अखबार पढ़  रहे थे। 

Trending

उस समय वहां पर काफी तेज बारिश हो रही थी और ड्राईवर काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। इसी दौरान आगे चल रही गाड़ी से टक्कर से बचने के लिए उनके ड्राइवर ने सीधे हार की तरफ मोड़ दी है। हादसे से बचाने का ड्राइवर का प्रयास असफल रहा और पीछे से आ रही एक कार ने उनकी जगुआर कार में जोरदार टक्कर मारी। यह टक्कर उस तरफ लगी जिस तरफ सुनील गावस्कर बैठे हुए थे।     

लंदन पहुंचाने के बाद एक मशहूर न्यूजपेपर से बात करते हुए गावस्कर ने कहा “हे भगवान”  “भगवान ने हमें बचा लिया”। वहां बहुत मूसलाधार बारिश हो रही थी और हमारी गाड़ी बहुत तेज चल रही थी। शुक्र है इस एक्सिडेंट में किसी को चोट नहीं आई। यह एक्सिडेंट बहुत-बहुच  डरावना था। उन्होंने कहा इसके बाद वह ईस्ट मिडलैंड पार्कवे रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर लंदन गए। 

(Team Cricketnmore)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement