VIDEO: नारायण और रसल को याद आया BPL रिपोर्टर, लोटपोट हो गया केकेआर का ड्रेसिंग रूम
कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 2024 जीतने के बाद आंद्रे रसल और सुनील नारायण की जोड़ी का जश्न देखने लायक था। इस दौरान केकेआर के ड्रेसिंग रूम में भी जश्न मनाया गया।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) रविवार, 26 मई को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) का चैंपियन बन गया। इस जीत के बाद केकेआर के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। मैदान में तो जश्न मनाया ही गया लेकिन केकेआर के ड्रेसिंग रूम में भी ये जश्न नहीं रूका।
इसी बीच केकेआर ने सुनील नारायण और आंद्रे रसल को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के रिपोर्टर की भी याद दिला दी। बीपीएल मैच के दौरान एक बांग्लादेशी रिपोर्टर ने टूटी-फूटी इंग्लिश में रसल से सवाल पूछा था जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था और अब केकेआर के ड्रेसिंग रूम में एक बार फिर से उस नज़ारे को रिक्रिएट करने की कोशिश की गई।
Trending
उस रिपोर्टर ने बीपीएल फाइनल में कोमिला विक्टोरियंस के लिए रसल और नारायण के खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए सवाल किया था, "फाइनल मैच यू परफॉर्म, व्हाट हैप्निंग।"
The iconic 'final match you perform, what happening'.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 28, 2024
- The reaction of Russell was priceless. pic.twitter.com/OmdytHGVuj
अब यही सवाल केकेआऱ के ड्रेसिंग रूम में भी पूछा गया जिसे सुनकर रसल और नारायण तो हंस ही पड़े लेकिन बाकी खिलाड़ी भी कंट्रोल नहीं कर पाए। अगर आईपीएल 2024 के फाइनल की बात करें तो हैदराबाद की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 18.3 ओवर में 113 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। ये आईपीएल के इतिहास में फाइनल में बनाया गया सबसे कम स्कोर है। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 24(21) रन पैट कमिंस के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्के लगाया। उनके अलावा एडेन मार्करम ने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन का योगदान दिया।
Also Read: Live Score
हेनरिक क्लासेन ने 17 गेंद में एक चौके की मदद से 16 रन और नितीश रेड्डी ने 10 गेंद में एक चौके की मदद से 13 रन का योगदान दिया। आंद्रे रसेल ने कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डाले। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और वैभव अरोड़ा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने मैच को 10.3 ओवर में 114 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाये। उन्होंने 26 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 52* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 32 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। वेंकटेश ने गुरबाज़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 91(45) रन जोड़े। हैदराबाद की तरफ से एक -एक विकेट पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने हासिल किया।