वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण (Sunil Narine 500 T20 wickets) ने बुधवार (7 जून) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सर्रे के लिए खेलते हुए नारायण ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ अपने कोटे के चार ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
इस एक विकेट के साथ ही सुनील नारायण ने टी-20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कॉलिन इनग्राम को आउट कर यह कीर्तिमान बनाया। टी-20 में ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 615 विकेट लिए हैं। वहीं 555 विकेट के साथ राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्रे ने 2 विकेट के नुकसान पर 236 रन का विशाल स्कोर बनाया। लॉरी इवांस ने शानदार शतक जड़ते हुए 60 गेंदों में नाबाद 118 रन की पारी खेली। इसके अलावा सैम कुरेन ने 29 गेंद में 66 रन और विल जैक्स ने 29 गेंद में 46 रन बनाए।
T20 wicket number 500 for Sunil Narine!
— Surrey Cricket (@surreycricket) June 7, 2023
An absolute wizard and a T20 legend
| #SurreyCricket https://t.co/WPk4v0i747 pic.twitter.com/tvxY2Xb1XX