IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए एरॉन फिंच और सुनील नारायण ( Sunil Narine) की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर नारायण पवेलियन लौट गए। शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने शानदार फील्डिंग करते हुए नारायण को रऩआउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।
बोल्ट द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर फिंच ने कवर की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल चुराने का प्रयास। लेकिन हेटमायर ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को पकड़ा और स्ट्राइकर छोर की तरफ तेज थ्रो किया। गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी और नाराणय क्रीज से बहुत दूर थे।
बता दें कि यह नारायण का 150वां मुकाबला था। वह कोलकाता के लिए इतने मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वह बल्लेबाजी में तो एक भी गेंद का सामना नहीं कर पाए,लेकिन गेंदबाजी में कमाल करते हुए नारायण चार ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं।