Sunil Narine (CPL Via Getty Images)
सुनील नारायण के बल्ले औऱ गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाले में जमैका तलावास को 7 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में नाइट राइडर्स की यह लगातार दूसरी जीत है। जमैका के 135 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स ने 11 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। नारायण को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जमैका तलावास की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई जमैका की टीम की शुरूआत बहुत खराब रही और कुल 10 रन के स्कोर पर चैडविक वॉल्टन (0) और निकोलस किर्टन (0) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोवमैन पॉवेल भी 8 रन का योगदान देकर चलते बने औऱ स्कोर 19 रन पर 3 विकेट हो गया।