Advertisement

CPL 2020: सुनील नारायण के धमाकेदार प्रदर्शन से नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी जीत, जमैका को 7 विकेट से रौंदा

सुनील नारायण के बल्ले औऱ गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाले में जमैका तलावास को 7 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में

Advertisement
Sunil Narine
Sunil Narine (CPL Via Getty Images)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 21, 2020 • 10:46 AM

सुनील नारायण के बल्ले औऱ गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाले में जमैका तलावास को 7 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में नाइट राइडर्स की यह लगातार दूसरी जीत है।  जमैका के 135 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स ने 11 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। नारायण को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 21, 2020 • 10:46 AM

जमैका तलावास की पारी

Trending

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई जमैका की टीम की शुरूआत बहुत खराब रही और कुल 10 रन के स्कोर पर चैडविक वॉल्टन (0) और निकोलस किर्टन (0) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोवमैन पॉवेल भी 8 रन का योगदान देकर चलते बने औऱ स्कोर 19 रन पर 3 विकेट हो गया।

हालांकि दूसरे ओपनर ग्लेन फिलिप्स एक छोर से रन बना रहे थे। फिलिप्स ने पिछले मैच में विजयी पारी खेलने वाले आसिफ अली (22 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। लेकिन जैसे ही पारी संभलती हुई दिख रही थी,सुनील नारायण ने बेहतरीन गेंद से आसिफ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। स्कोर 58 रन पर 4 विकेट था औऱ कार्लोस ब्रैथवेट बल्लेबाजी करने आए लेकिन 1 ही रन बनाकर आउट हो गए। 

जमैका टीम की ताकत माने जाने वाले आंद्र रसेल भी अपना असर नहीं छोड़ सके और 26 गेदों में 25 रन की धीमी पारी खेली। ओपनर फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली। 42 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े। जिसके चलते जमैका 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना सकी। 

नाइट राइडर्स के लिए अली खान और जेडन सिल्स ने 2-2, वहीं सुनील नारायण,फवाद अहमद और ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट हासिल किया।   

त्रिनगाबो नाइट राइडर्स की पारी

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरे नाइट राइडर्स को पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर लेंडल सिमंस के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद सुनील नायारण ने कॉलिन मुनरो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े।

नारायण ने 38 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की शानदार पारी खेली। उनके आउट होने के बाद मुनरो ने अपनी पारी की रफ्तार बढ़ाई और 46 गेंदों में 5 चौकों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। जिसकी बदौल नाइटर राइडर्स ने 18.1 ओवर मे ही जीत हासिल कर ली। 

जमैका के लिए फिडल एडवर्ड्स, मुजीब उर रहमान और संदीप लामिचाने ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement