सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में जीत की हैट्रिक पूरी करने से रोकते हुए उसे इस सीजन की पहली हार दी। हैदराबाद ने मंगलवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली को 15 रनों से हरा दिया। हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो (53 रन, 48 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) डेविड वार्नर (45 रन, 33 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के), केन विलियम्सन (41 रन, 26 गेंद, 5 चौके) की पारियों के बूते 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए।
163 रनों के लक्ष्य के सामने दिल्ली पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।
भुवनेश्वर कुमार ने पृथ्वी श़ॉ (2) को आउट कर हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। शॉ पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। हैदराबाद के गेंदबाजों ने दिल्ली को तय रनगति से रन नहीं बनाने दिए। पावरप्ले में दिल्ली सिर्फ 34 रन ही बना पाई।