Sunriser Hyderabad opt to bowl first against rajasthan royals (Image Credit: BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 40वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ आठ अंक लेकर अंकतालिका में छठे नंबर पर है, जबकि हैदराबाद भी उससे एक स्थान नीचे हैं। हैदराबाद ने नौ मैचों से तीन जीते हैं और छह हारे हैं।
दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थी तो राजस्थान ने हैदराबाद को हराया था। दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 12 मैच खेले हैं, जिसमें से दोनों ने छह-छह जीते हैं।
राजस्थान ने इस मैदान पर पांच मैचों में से केवल एक ही जीते हैं जबकि चार हारे हैं। वहीं, हैदराबाद ने सात मैचों में से चार जीते हैं जबकि तीन हारे हैं।