OMG: सनराइजर्स हैदराबाद टीम को झटका, दिग्गज खिलाड़ी मुंबई के खिलाफ मैच से बाहर
7 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा सोमवार (8 मई) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं। टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर इस
7 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा सोमवार (8 मई) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं। टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर इस बात की जानकारी दी।
नेहरा शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ हुए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान के बार जाना पड़ा था। लक्ष्मण ने कहा “ कल फीजियो नेहरा के स्कैन के लिए ले जाएंगे। जिसके बाद हमें ये पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी बड़ी है और उसे ठीक होने में कितना समय लगेगा। लेकिन उन्हें शनिवार को अपनी हैमस्ट्रिंग में खिचाव और कड़ापन महसूस हुआ था।“ आपको बता दें कि आईपीएल 2016 के दौरान भी नेहरा अपनी चोट से काफी परेशान रहे थे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
सीजन की चैंपियन रही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने 17 में से 8 मैच खेले थे। इस सीजन भी उन्होंने हैदराबाद के लिए 12 में से 6 मैच खेले हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हैदराबाद को अपने आखिरी दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। ऐसे में मुंबई के खिलाफ होने वाले अहम मैच से नेहरा का बाहर होना हैदराबाद के लिए बड़ा झटका है।
मुंबई की टीम 18 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ में सीट पक्की कर चुकी है। नेहरा की जगह युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। सिराज ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप