सनराइजर्स हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो और कप्तान डेविड वार्नर की शतकीय साझेदारी के बाद अपने गेंदबाजों के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हरा इस सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने बेयरस्टो (97 रन, 55 गेंद, 7 चौके, 6 छक्के) और वार्नर (52 रन, 40 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के कारण 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 201 रन बनाए। पंजाब निकोरस पूरन के विस्फोटक अंदाज के बाद भी जीत हासिल नहीं कर सकी और 16.5 ओवरों में 132 रनों पर आॅलआउट हो गई।
पंजाब के लिए सिर्फ पूरन (77 रन, 37 गेंद, 5 चौके, 7 चौके) ही अकेले लड़ सके। उन्हें अगर दूसरे छोर पर साथ मिल जाता तो पंजाब की कहानी कुछ और हो सकती थी।
202 रनों के लक्ष्य के सामने पंजाब को जिस शुरुआत की जरूरत थी वो नहीं मिली। मयंक अग्रवाल (9) कप्तान लोकेश राहुल के साथ हुई गलत फहमी में रन आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 11 रन था।