दिल्ली, 25 मई (CRICKETNMORE): गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 22 रनों से हरा कर दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश कर लिया।
फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 163 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कोलकाता हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी।
हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे। उन्होंने चार ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा मोइसिस हेनरिक्स ने तीन ओवरों में महज 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बरेंदर सरन और बेन कटिंग को भी एक-एक विकेट मिला। मुस्तफिजुर रहमान ने भी शानदार गेंदबाजी की, लेकिन वह विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे। कोलकाता की तरफ से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए।