सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बुधवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को आसानी से हरा दिया लेकिन इस मैच में जीत के बावजूद डेविड वॉर्नर की टीम को तगड़ा झटका लग सकता है।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले में जांघ में दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए थे और उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे नहीं किए थे। भुवी ने मैच की पहली पारी में शानदार स्पेल किया था और अपने पहले ओवर में केवल 6 रन ही खर्च किए थे। इस दौरान भुवी ने केएल राहुल का बड़ा विकेट भी हासिल किया था।
भुवी ने पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर पंजाब के कप्तान केएल राहुल को केदार जाधव के हाथों कैच आउट करवाकर हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई थी। इस मैच में भुवी ने कुल 3 ओवर ही किए और 16 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया। तीन ओवर करने के बाद भुवी चौथा ओवर करने के लिए मैदान में वापस नहीं लौटे।