Advertisement
Advertisement
Advertisement

जीत के बाद भी हैदराबाद को लग सकता है बड़ा झटका, सनराइजर्स के इस तगड़े गेंदबाज़ पर मंडराया चोट का खतरा

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बुधवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें मैच में पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) को आसानी से हरा दिया लेकिन इस मैच में जीत के बावजूद डेविड वॉर्नर की टीम को तगड़ा झटका लग सकता...

Advertisement
Cricket Image for जीत के बाद भी हैदराबाद को लग सकता है बड़ा झटका, सनराइजर्स के इस तगड़े गेंदबाज़ पर
Cricket Image for जीत के बाद भी हैदराबाद को लग सकता है बड़ा झटका, सनराइजर्स के इस तगड़े गेंदबाज़ पर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 22, 2021 • 02:25 PM

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बुधवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें मैच में पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) को आसानी से हरा दिया लेकिन इस मैच में जीत के बावजूद डेविड वॉर्नर की टीम को तगड़ा झटका लग सकता है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 22, 2021 • 02:25 PM

तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार इस मुकाबले में जांघ में दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए थे और उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे नहीं किए थे। भुवी ने मैच की पहली पारी में शानदार स्‍पेल किया था और अपने पहले ओवर में केवल 6 रन ही खर्च किए थे। इस दौरान भुवी ने केएल राहुल का बड़ा विकेट भी हासिल किया था।

Trending

भुवी ने पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर पंजाब के कप्तान केएल राहुल को केदार जाधव के हाथों कैच आउट करवाकर हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई थी। इस मैच में भुवी ने कुल 3 ओवर ही किए और 16 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया। तीन ओवर करने के बाद भुवी चौथा ओवर करने के लिए मैदान में वापस नहीं लौटे।

भुवी के मैदान पर नहीं लौटने की वजह कमेंटेटर ने ऑन एयर बताई। कमेंंटेटेर ने कहा, भुवनेश्‍वर कुमार को जांघ में दर्द महसूस हुआ था, जिसके चलते वो मैदान से बाहर चले गए। भुवी की चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है लेकिन हैदराबाद का खेमा चाहेगा कि भुवी जल्द से जल्द फिट हो जाएं।

Advertisement

Advertisement