IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 7 रनों से हरा दिया। मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) चोट से परेशान नजर आए।
भुवनेश्वर कुमार चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद डालने के दौरान असहज नजर आए। भुवनेश्वर को रनअप लेते हुए परेशानी हुई जिसके बाद टीम फिजियो ने मैदार पर पहुंचकर उनका उपचार किया। उपचार के बाद भुवनेश्वर एक बार फिर से गेंदबाजी के लिए तैयार हुए लेकिन रनअप के दौरान एक बार फिर उन्हें परेशानी हुई और उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया।
भुवनेश्वर कुमार के मैदान से बाहर जाने के बाद खलील अहमद ने 19वें ओवर को पूरा किया। वहीं युवा गेंदबाज अब्दुल समद ने पारी का आखिरी ओवर डाला। भुवनेश्वर कुमार की चोट को लेकर फिलहाल हैदराबाद की टीम की तरह से कोई अपडेट जारी नहीं की गई है। अगर भुवनेश्वर की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद की परेशानी बढ़ना तय है।