VIDEO:जब डेविड वॉर्नर लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज से बने राइट हैंडेड बल्लेबाज तो चकर ()
22 अप्रैल, पुणे (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 24वें मैच में हैदराबाद के कप्तान हालांकि पूरे रंग में नहीं दिखे लेकिन अपनी 42 रन की पारी में एक ऐसा शॉट खेला जिससे हर कोई चकित रह गया। स्कोरकार्ड
हुआ ये कि मैच के 15वें ओवर में इमरान ताहिर की एक फुलटॉस गेंद पर वार्नर ने जो कमाल का शॉट खेला वो बेहद ही दिलचस्प था। डेविड वॉर्नर ने जैसे ही इमरान ताहिर की गेंज को फुलटॉस भापा उन्होंने खुद को बायें हाथ से दायें हाथ का बल्लेबाज बनाकर शॉट खेला जो सीधे 6 रन के लिए चली गई।
वॉर्नर के द्ववारा ऐसा शॉट खेलता देख गेंदबाज इमरान ताहिर तो हैरान रह ही गए लेकिन मैच देख रहे हर कोई इस नजारे को देखकर खुशी से झुम उठा। सनराइजर्स हैदराबाद ने पुणे सुपरजाएंच को 177 रन का लक्ष्य दिया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप