David Warner (Image Credit: BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में जीत की हैट्रिक पूरी करने से रोकते हुए उसे इस सीजन की पहली हार दी। हैदराबाद ने मंगलवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली को 15 रनों से हरा दिया। 163 रनों के लक्ष्य के सामने दिल्ली पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में 33 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में वॉर्नर ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम किए।
बतौर कप्तान 50 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी