आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को शुरू हुए अभी तीन दिन हुए हैं और एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। आईपीएल ने बुधवार को मीडिया एडवाइजरी जारी कर इसकी पुष्टि की । नटराजन को कोई लक्ष्ण नहीं था, उनके संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।
नटराजन के संपर्क में आए ऑलराउंर विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फीजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जे, डॉक्टर अंजना वन्नन, लॉजिस्टिक्स मैनेजर तुषार खेडकर औऱ नेट गेंदबाज पेरियासामी गणेशन आइसोलेशन में चले गए हैं। करीबी संपर्कों सहित बाकी दल ने बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे आरटी-पीसीआर टेस्ट किया और इनके रिपोर्ट निगेटिव रहे।
NEWS - Sunrisers Hyderabad player tests positive; six close contacts isolated.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
More details here - https://t.co/sZnEBj13Vn #VIVOIPL
बुधवार (22 सितंबर) को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबला खेला जाना है। बोर्ड ने साफ किया है कि यह मुकाबला तय समय से खेला जाएगा।