आईपीएल 2022 का 40वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा और एडेन मार्कराम के शानदार अर्धशतक के दम पर 195 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं।
गुजरात टाइंटस के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरी थी, जिसे मोहम्मद शमी ने पारी के तीसरे ओवर में ही तोड़ दिया। हैदराबाद की टीम को पहला झटका कप्तान केन विलियमसन(05) के रूप में लगा जिन्हें शमी ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान केन के आउट होने के बाद इनफॉर्म बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी(16) बल्लेबाज़ी करने उतरे जिसके बाद उन्होंने फैंस को कुछ शानदार शॉट्स भी दिखाए लेकिन अनुभवी शमी के आगे वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और पावरप्ले के पाचंवें ओवर में एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए।
सनराइजर्स के दो विकेट जल्दी गिर गए थे, जिसके बाद अभिषेक शर्मा और एडेन मार्कराम की जोड़ी ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। अभिषेक शर्मा 65 रन बनाकर एल्ज़ारी जोसेफ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन(03) भी बल्ले से कमाल करने में नाकाम रहे और मोहम्मद शमी के शिकार बने। पूरन का कैच शुभमन गिल ने पकड़ा।