IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद-आरसीबी की टक्कर में बन सकते हैं बड़े रिकॉर्ड्स, जानें एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड
SRH vs RCB: विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बुधवार (14 अप्रैल) को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी। आरसीबी ने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी...
SRH vs RCB: विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बुधवार (14 अप्रैल) को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी। आरसीबी ने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी, वहीं हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड (SRH vs RCB Head to Head)
Trending
सनराइजर्स हैदराबाद औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में कुल 18 मैच खेले गए हैं। जिसमें हैदराबाद ने 10 औऱ बैंगलोर ने 7 मैच जीते हैं, जबकि एक बेनतीजा रहा है। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो हैदराबाद ने तीन और बैंगलोर ने दो मैच जीते हैं।
बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड (SRH vs RCB Stats Preview)
विराट कोहली अगर इस मुकाबले में 89 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक खेले गए 193 मैचों की 185 पारियो में 38.13 की औसत से 5911 रन बनाए हैं।
डेविड वॉर्नर अगर 5 छक्के मार लेते हैं तो आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे। टूर्नामेंट में अब तक 5 खिलाड़ी ही यह कारनामा कर पाए हैं।
एबी डी विलियर्स को आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए 103 रनों की दरकार है। अगर वह इस आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो 5000 रन बनाने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे।
आईपीएल में 400 चौके पूरे करने के लिए एबी डी विलियर्स को 6 चौके जड़ने की दरकार है।