Cricket Image for IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद-आरसीबी की टक्कर में बन सकते हैं बड़े रिकॉर्ड्स, जानें (Image Source: BCCI)
SRH vs RCB: विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बुधवार (14 अप्रैल) को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी। आरसीबी ने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी, वहीं हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड (SRH vs RCB Head to Head)
सनराइजर्स हैदराबाद औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में कुल 18 मैच खेले गए हैं। जिसमें हैदराबाद ने 10 औऱ बैंगलोर ने 7 मैच जीते हैं, जबकि एक बेनतीजा रहा है। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो हैदराबाद ने तीन और बैंगलोर ने दो मैच जीते हैं।