Cricket Image for IPL 2021, प्रीव्यू: नए कप्तान विलियमसन की अगुवाई में राजस्थान से टकराएगी सनराइजर्स (SRH vs RR (Image Source: Google))
सनराइजर्स हैदराबाद अपने नए कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में आईपीएल के 14वें सीजन के 28 वें मैच में रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।
हैदराबाद ने शनिवार को ही डेविड वार्नर की जगह विलियमसन को आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाए जाने की घोषणा की है।
फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल चैनलों पर इसकी पुष्टि की। यह टीम अभी आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे है। वार्नर की देखरेख में टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं और पांच में उसे हार मिली है।