Super Smash League: क्रिकेट के खेल में एक अच्छा बल्लेबाज टीम के लिए कभी रन बनाता कभी नहीं बनाता, वहीं एक अच्छा गेंदबाज कभी विकेट लेता है, तो कभी नहीं लेता। लेकिन टीम का एक अच्छा फील्डर हर मैच में टीम के लिए रन जरूर बचाता है। ऐसा ही देखने को मिला न्यूजीलैंड की सुपरस्मैश लीग के 11वें मैच के दौरान भी जब कैंटरबरी किंग्स के फिल्डर ब्लेक कोबर्न ने मिचेल हेय के साथ मिलकर एक नामुमकिन सा कैच पूरा किया।
न्यूजीलैंड में घरेलू टी20 लीग सुपरस्मैश खेली जा रही है। जिसके 11वें मैच में कैंटरबरी किंग्स और सेंट्रल स्टैग्स का मुकाबला हुआ। इस मैच के 8वें ओवर की चौथी बॉल पर कैंटरबरी किंग्स के गेंदबाज टोड एस्टल की बॉल पर सेंट्रल स्टैग्स के बल्लेबाज बेन स्मिथ ने छक्का मारने के इरादे से बॉल पर शॉट लगाया। बेन के शॉट को देखकर ऐसा लग रहा था कि बॉल बॉउंड्री के बाहर ही गिरेगा, लेकिन बॉउंड्री के पास फिल्डिंग कर रहे ब्लेक कोबर्न ने बॉल पर निगाहे जमाई रखी है और बॉउंड्री के पास उछलकर उसे फिर बॉउंड्री के अंदर खड़े साथी खिलाड़ी मिचेल हेय की तरफ फेंक दिया। कोबर्न के इस फिल्डिंग एफर्ट के बाद मिचेल हेय ने बेन स्मिथ का वो कैच लपक लिया और बेन स्मिथ को 22 रनों के निजी स्कोर पर पेवेलियन की तरफ रवाना कर दिया।
BLAKE COBURN ARE YOU KIDDING ME???
— Canterbury Cricket (@CanterburyCrick) December 31, 2021
An absolutely unreal link-up with young Mitchell Hay sees Smith packing for 22#catch #cricket #cricketnation #wearecanterbury #supersmashnz #t20
@sparknzsport @SuperSmashNZ pic.twitter.com/axhQcyKnvk
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads