VIDEO विराट कोहली ने सुपरमैन वाला कैच लपका, फिर दर्शकों की तरफ झुक कर अभिवादन स्वीकार किया !
20 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत को मुम्बई में खेले
20 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत को मुम्बई में खेले गए पहले वनडे मैच में 10 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद उसे शानदार वापसी करते हुए राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में 36 रनों की जीत के साथ सीरीज में वापसी की थी।
निर्णायक मुकाबले में टॉस हारने के बाद स्टीव स्मिथ (131) के शानदार शतक के बावजूद आस्ट्रेलिया को 50 ओवरों में नौ विकेट पर 286 रनों पर सीमित किया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए।
Trending
इसके बाद भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानादार 119 तथा कप्तान विराट कोहली के 89 रनों की बदौलत 47.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
श्रेयस अय्यर 35 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद लौटे। रोहित ने अपने करियर का 29वां और आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां शतक लगाया। उनके अलावा कोहली 8 शतक लगा चुके हैं।
Watch out! Superman Virat on the ground.
— BCCI (@BCCI) January 19, 2020
This catch from #KingKohli we can totally watch it on loop
https://t.co/8IKxy86WoX #INDvAUS pic.twitter.com/tpZGMLci70
इस मैच में कोहली ने जहां 89 रन बनाए वहीं एक बेहतरीन कैच भी लपकने के कमाल कर दिखाया। कोहली ने हवा में उड़कर लाबुशेन का हैरतअंगेज कैच लपकने का कमाल कर दिखाया। कोहली के इस कैच को देखकर हर कोई दंग और हैरान रह गया। देखिए