महिला टी-20 चैलेंज FINAL: सुपरनोवाज Vs वेलोसिटी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI पूरी लिस्ट Images (https://hindi.cricketnmore.com/cricket-photo-news/supernovas-opt-to-bowl-velocity-final-wipl-n2019-4617)
11 मई। सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे महिला टी-20 चैलेंज के फाइनल में शनिवार को सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच हुए मैच में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को गुरुवार को ही मात दी थी।
इस मैच में सुपरनोवाज ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं। वहीं मिताली ने अपनी टीम में कोमल जांजड के स्थान पर देविका वेदया को जगह दी है।