Advertisement

IVPL 2024: क्रिकेट के मैदान होने वाली है 'चिन्ना थाला' की वापसी, IVPL में सुरेश रैना बन गए हैं इस टीम के कप्तान

विस्फोटक बल्लेबाज़ सुरेश रैना क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। 23 फरवरी से IVPL टी20 लीग का आगाज होने वाला है जिसमें वो एक टीम की कप्तानी भी करेंगे।

Advertisement
IVPL 2024: क्रिकेट के मैदान होने वाली है 'चिन्ना थाला' की वापसी, IVPL में सुरेश रैना बन गए हैं इस टी
IVPL 2024: क्रिकेट के मैदान होने वाली है 'चिन्ना थाला' की वापसी, IVPL में सुरेश रैना बन गए हैं इस टी (Suresh Raina)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 13, 2024 • 11:59 AM

Suresh Raina Indian Veteran Premier League: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) लंबे समय से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। रैना इंटरनेशनल क्रिकेट समेत आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अब 'चिन्ना थाला' फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, सुरेश रैना जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं और इस बार वो बतौर कप्तान क्रिकेट के मैदान पर जलवे बिखेरेंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 13, 2024 • 11:59 AM

जी हां, ऐसा ही होगा। दरअसल, भारत में एक नई टी20 लीग का आगाज होने वाला है जिसका नाम है इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग(IVPL)। ये लीग 23 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की जाएगी जिसमें सुरेश रैना बतौर कप्तान यूपी टीम का नेतृत्व करने वाले हैं।

Trending

आपको बता दें कि सुरेश रैना यूपी यानी उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं और उन्होंने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट यूपी के लिए खेला है। रैना ने कहा, 'मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। मैं टीम वीवीआईपी उत्तर प्रदेश के लिए खेलूंगा। यह मौका एक बार फिर दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ खेलने का है।'

गौतरलब है कि सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 ओडीआई और 78 टी20 मुकाबले खेले हैं। इतना ही नहीं, रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है और उनके पास 205 आईपीएल मैचों का भी अनुभव है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भी रैना की मैदान पर वापसी से काफी उत्साहित होंगे।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए IVPL में सिर्फ सुरेश रैना ही नहीं, बल्कि क्रिकेट की दुनिया के और भी कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस लीग में भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, रजत भाटिया, यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल और विस्फोटक बल्लेबाज़ यूसुफ पठान भी शिरकत करेंगे। अपने इशारों पर गेंद को नचाने वाले प्रवीण कुमार भी इस लीग में जलवे बिखेरते नजर आएंगे। यही वजह है, सभी क्रिकेट फैंस को एक बाऱ फिर इन दिग्गजों खिलाड़ियों को मैदान पर देखने का बेसब्री से इंतजार है।

Advertisement

Advertisement