Suresh Raina confirms his visiting to UAE for IPL 2021 (Image Source: Google)
भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक है। रैना ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते है और बल्ले से लगातार रन बरसाने वाली कला के कारण उन्हें मिस्टर आईपीएल का भी खिताब मिला है।
आईपीएल 2021 पुरी तरह से यूएई में खेला गया था और तब चेन्नई की टीम में रैना नहीं था। गौरतलब है कि तब रैना ने टीम के साथ दुबई उड़ान भरा तो था लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण उन्हें वापस भारत आना पड़ा। तब सीएसके के कैम्प में 13 सदस्यों को कोरोना हुआ था जिससे रैना घबरा गए थे।
उस साल टीम को रैना की बेहद कमी खली थी। रैना के ना होने से उनका मिडिल ऑर्डर बिल्कुल चरमराया हुआ दिखाया और इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब चेन्नई की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची।