मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को आबू धाबी में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेब मे टॉप पर पहुंच गई है।
इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई की जीत में अहम रोल निभाया। रोहित ने 45 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। इस दैरान रोहित ने चौके के साथ अपना खाता खोला और उसी के साथ उन्होंने आईपीएल में 5000 रन भी पूरे कर लिए। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली(5430 रन) और चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना(5368 रन) के बाद ये कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित की इस खास उपलब्धि पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज व चेन्नई के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी।