लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के 5वें मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) ने इंडिया महाराजा (India Maharajas) को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया महाराजा ने निर्धारित 20 ओवरों में 136 रन बनाए थे जिसके जवाब में वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने 18.4 ओवर में 7 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
इस मैच में हार के साथ ही इंडिया की टीम ने अपनी फाइनल की राह मुश्किल कर ली है क्योंकि चार मैचों में ये इंडिया महाराजा की तीसरी हार है। इस मैच की बात करें तो महाराजा के लिए सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों में 49 रन बनाए। उनकी इस पारी के दौरान फैंस को पुराने रैना की झलकियां भी देखने को मिली।
रैना ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए। इनमें से एक छक्का तो ऐसा था जो फैंस को पुरानी यादों में ले गया। रैना ने ये छक्का वर्ल्ड जायंट्स के स्पिनर मोंटी पनेसर की गेंद पर लगाया। रैना ने क्रीज़ से बाहर निकलकर बिल्कुल सीधा और लंबा छक्का मारकर फैंस के लिए आईपीएल की यादें ताज़ा कर दी। उनके इस छक्के का वीडियो फिलहाल फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
A classic @ImRaina shot! @IndMaharajasLLC #LegendsLeagueCricket #SkyexchnetLLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain #IMvsWG pic.twitter.com/FtdhpF5B4U
— Legends League Cricket (@llct20) March 15, 2023