16 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते थे।
इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम सुरेश रैना का है। सुरेश रैना ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2015 में खेला था जिसके बाद से रैना खासकर वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं।
रैना ने हालांकि आखिरी टी- 20 मैच 2017 में खेला था और अपनी बल्लेबाजी से कमाल का परफॉर्मेंस करने में सफल रहे थे। लेकिन इसके बाद भी रैना को श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर रखना क्रिकेट फैन्स को सुहा नहीं रहा है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS
गौरतलब है कि रैना भारतीय टीम में वापसी को लेकर काफी दिनों से मेहनत कर रहे थे। उन्होंने खासकर अपनी फिटनेस को लेकर खासी मेहनत करी थी। यहां तक कि टीम की घोषणा से पहले सुरेश रैना ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जाकर धोनी के साथ मिलकर फिटनेस के लिए काफी मेहनत करी थी।