सुरेश रैना ने एम्सटर्डम में खोला नया रेस्टोरेंट, विराट कोहली बोले- 'जब भी वहां गया तो जरूर जाऊंगा'
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने एम्सटर्डम में एक नया रेस्टोरेंट खोला है और उनके इस रेस्टोरेंट को लेकर कई भारतीय खिलाड़ी उनको बधाई भी दे रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम में अपना नया रेस्टोरेंट खोला है। क्रिकेट के प्रति रैना का जितना प्रेम है उनका भोजन के प्रति भी उतना ही लगाव है और अब इसी शौक के कारण उन्होंने एम्सटर्डम में रेस्टोरेंट खोल दिया है। रैना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है।
सुरेश रैना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं एम्स्टर्डम में रैना इंडियन रेस्टोरेंट की शुरुआत करते हुए बहुत खुश हूं, जहां भोजन और खाना पकाने के प्रति मेरा जुनून सेंटर स्टेज पर है! वर्षों से, आपने भोजन के प्रति मेरा प्यार देखा है और मेरे कारनामों को देखा है और अब मैं एक मिशन पर हूं जहां भारत के विभिन्न हिस्सों से सबसे प्रामाणिक और वास्तविक स्वादों को सीधे यूरोप के दिल में लाना मकसद है।”
Trending
उन्होंने आगे कहा, "इस असाधारण गैस्ट्रोनॉमिक यात्रा में मेरे साथ शामिल हों क्योंकि हम एक साथ एक स्वादिष्ट साहसिक यात्रा पर निकल रहे हैं। आकर्षक अपडेट, हमारी मुंह में पानी ला देने वाली कृतियों की झलक और रैना इंडियन रेस्टोरेंट के भव्य अनावरण के लिए हमारे साथ बने रहें।"
I am absolutely ecstatic to introduce Raina Indian Restaurant in Amsterdam, where my passion for food and cooking takes center stage! Over the years, you've seen my love for food and witnessed my culinary adventures, and now, I am on a mission to bring the most authentic and… pic.twitter.com/u5lGdZfcT4
— Suresh Raina (@ImRaina) June 23, 2023
रैना के इस रेस्टोरेंट को देखकर विराट कोहली भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रैना की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि वो जब भी वो एम्सटर्डम जाएंगे जरूर उनके रेस्टोरेंट में जाएंगे।
आपको बता दें कि 36 वर्षीय रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वो आईपीएल का हिस्सा भी नहीं हैं। रैना ने भारत के लिए क्रमशः 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20I खेले हैं। इन सभी प्रारूपों को मिलाकर रैना ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 7,000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 2008 और 2021 के बीच आईपीएल टूर्नामेंट के हर सीज़न में भी खेला। रैना ने 205 आईपीएल मैच खेले हैं और 5500 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें एक नाबाद शतक भी शामिल है।