भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का चुनाव किया है। गौरतलब है कि उन्होंने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul), अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को जगह नहीं दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर बातचीत करते हुए 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी इवेंट चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। उन्होंने टॉप ऑर्डर के चार खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को रखा है।
इसके बाद उन्होंने नंबर-5 और विकेटकीपर बैटर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना। हालांकि यहां उन्होंने ये भी साफ किया कि ऋषभ की जगह टीम में केएल राहुल भी हो सकते हैं जो कि अच्छी फॉर्म में हैं। इसके बाद सुरेश ने तीन ऑलराउंडर अपनी XI में शामिल किए जो कि अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या हैं। सुरेश का मानना है कि हार्दिक पांड्या टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।
As the #ChampionsTrophy approaches, let's take a look at @ImRaina's India playing XI for the upcoming #CT2025!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 13, 2025
Do you agree with his line-up? #ChampionsTrophyOnJioStar STARTS WED 19 FEB, 1:30 PM on Star Sports and Sports18
Start Watching FREE on @DisneyPlusHS ! pic.twitter.com/ReiaFFvFtw