पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना भले ही आईपीएल 2020 में अपनी टीम चेन्नई सुपर को अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने फोटो, वीडियो और कुछ बयान को लेकर फैंस की नजरों में बने हुए है।
रैना ने अब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर के कवर ड्राइव को देखकर उनकी जमकर तारीफ की है। शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' की तैयारियों में जुटे है। 'जर्सी' फिल्म एक उम्रदराज क्रिकेटर की कहानी होगी जिसमें शाहिद मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में कोई कमी नहीं रह जाए इसलिए वो प्रोफेशनल क्रिकेटरों की तरह हर तरह के शॉट खेलने का अभ्यास कर रहे है।
इसी बीच शाहिद ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो कवर ड्राइव खेलते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "सुबह की शुरुआत एक कवर ड्राइव के साथ करते है। "
