'धोनी को IPL 2025 खेलना चाहिए, गायकवाड़ को अभी एक साल और चाहिए'
चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना का मानना है कि एमएस धोनी को आईपीएल 2025 खेलना चाहिए। रैना ने ये भी कहा कि रुतुराज गायकवाड़ को अभी और समय चाहिए।
चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आगामी आईपीएल सीज़न (आईपीएल 2025) में खेलना अभी तक तय नहीं है लेकिन पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना चाहते हैं कि ये दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखें। धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी छोड़ दी थी और पूरे सीजन में गायकवाड़ ने कप्तानी की थी लेकिन गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके की टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी।
धोनी की फिटनेस देखते हुए कुछ दिग्गजों का मानना है कि वो आगामी आईपीएल सीज़न खेल सकते हैं। 2025 सीज़न से पहले, रांची में जन्मे क्रिकेटर ने अपने भविष्य के बारे में चुप्पी साध रखी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि 43 वर्षीय खिलाड़ी तभी फैसला करेंगे जब बीसीसीआई आगामी नीलामी से पहले रिटेंशन और आरटीएम नीति की घोषणा करेगा।
Trending
हालांकि, इन सबके बीच रैना चाहते हैं कि धोनी इस सीज़न में भी खेलें। रैना ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कहा, “मैं चाहता हूं कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलें, ये देखते हुए कि पिछले साल उन्होंने कैसी बल्लेबाजी की थी। मुझे लगता है कि रुतुराज गायकवाड़ को एक और साल की जरूरत है, जिस तरह से उन्होंने कप्तानी की और आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) से हार के बाद बहुत सी बातें कही गईं। हालांकि, रुतुराज ने शानदार प्रदर्शन किया है।”
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस बीच धोनी ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि वो टीम के सर्वोत्तम हित में फैसला लेंगे। स्टार क्रिकेटर ने टूर्नामेंट के इतिहास में 264 मैच खेले हैं और 137.53 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं। 2024 के संस्करण में, धोनी ने 11 पारियों में बल्लेबाजी की और 220.54 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए। धोनी के ये आंकड़े नंबर 8 और उससे नीचे खेलते हुए आए क्योंकि पूरे सीजन वो नंबर सात से नीचे ही खेलते रहे।